रोचक तथ्य
नवजन्में और छोटे बच्चों से जुड़ी बेहद दिलचस्प बातें 1. नवजन्में बच्चे में हड्डियों की संख्या 300 तक होती है, बालिग होते-होते कई हड्डियां आपस में मिल जाती है और उनकी संख्या 206 रह जाती है। 2. समय से पहले पैदा होने वाले ज्यादातर बच्चे left-handed होते हैं। 3. नवजन्में बच्चे में एक कप जितनी खून की मात्रा होती है। 4. नवजन्में बच्चे में बैक्टीरीया की मात्रा शून्य होती है। एक बालिग में बैक्टीरीयां की मात्रा अरबों-खरबों जितनी होती है। 5. नवजात शिशुओं को कुछ महीनों तक सभी चीजें black and white ही दिखती हैं। 6. वैज्ञानिकों का मानना है कि बच्चों को जन्म से दो-तीन साल तक सपने नही आते। 7. चीन में हर 40 सैकेंड में एक बच्चा जन्मजात दोष के साथ पैदा होता है। 8. सन 1838 से 1960 के बीच खीचीं जाने वाली आधी से ज्यादा तस्वीरों नवजात शिशुओं की थी। 9. अमेरिका के मिशीगन की एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया है और तीनों की birth date है – 8/8/8, 9/9/9 और 10/10/10. 10. हर 5 हज़ार में से एक बच्चा बंद मलद्वार (anus) के साथ पैदा होता है। 11. छोटे बच्चों का दिमाग पूरे शरीर के गुलुकोश (Glucose) का 50 प्रतीशत उपयोग ...