संदेश

अजब गजब लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अजब गजब रोचक तथ्य

जानिए इतने खास रोचक तथ्य 1. चलिए अजब गजब रोचक बातों की शुरुवात मीठे से करते हैं। हम सबने रसगुल्ला तो खूब खाया है पर क्या आपको मालूम है रसगुल्ले का अविष्कार बंगाल में हुआ था और इसे बनाने वाले का नाम नॉबिन चन्द्र दास था। तभी तो इसे बंगाल की मिठाई कहते हैं। बंगाल में रसगुल्ले को खीरमोहन भी कहते हैं। 2. अगर बात कुछ नमकीन खाने की जाये तो पिज़्ज़ा का नाम सुनते है मुँह में पानी आ जाता हैं। अगर आपके सामने पिज़्ज़ा है तो आप कितनी देर में उसे सफा चट कर सकते हैं। फिलीपींस के केल्विन मदीना ने मात्र 23.62 सेकंड में 12 पिज़्ज़ा खा लिए थे। 3. आप गाना तो जरूर सुनते होंगे। आपको पता है गाने के अनुसार आपके दिल की धड़कन बदल जाती है। 4. दोस्तों, एक बहुत ही अजब गज़ब बात नार्थ कोरिया में आप अपनी मर्जी के टीवी चेनल नहीं देख सकते, वहा पर वो ही टीवी चेनल आप देख सकते हो जो सरकार आपको दिखाना चाहे और अगर आप इसका विरोध करते हो तो आपको फासी की सजा भी हो सकती हे। 5. रूस में बीअर को अल्कोहल ड्रिंक नहीं माना जाता था। 2011 के बाद से इसे सॉफ्ट ड्रिंक से अल्कोहल ड्रिंक होने का दर्जा मिला। 6. क्या आप जानते हैं 1 से लेकर 99 तक की स...