संदेश

अप्रैल, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Poco X3 Pro कितना पॉवरफुल है?

चित्र
    यह नया Poco फोन Poco X3 के अपग्रेड वर्ज़न के तौर पर लॉन्च हुआ है, जो कि पिछले साल सितंबर महीने में पेश किया गया था। पोको एक्स3 प्रो फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर से लैस है, जो कि पिछले साल लॉन्च हुए स्नैपड्रैगन 855 का ही थोड़ा बदला हुआ वर्ज़न है। लेटेस्ट स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के अलावा, पोको एक्स3 प्रो फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही पोको फोन में 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है। ओर दोस्तो इसका सीधा मुकाबला  Vivo V20 व  Samsung Galaxy F62 से होगा  Poco X3 Pro price in India-  इसकी कीमत 18,999 रुपये से शुरू  होती है, जो कि इसके 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है।   वहीं, इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। RAM 6 GB Processor Qualcomm Snapdragon 860 Rear Camera 48 MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP Front Camera 20 MP Battery 5160 mAh Display 6.67 inches General Launch Date April 6, 2021 (Expected) Operating System Android v11 Custom UI MIUI Performance Chipset Qualc...